International Arya Mahasammelan 2018 - Stay At Hotel

अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2018 -ठहरने के लिए क्या आप ‘होटल‘ चाहते हैं

ठहरने के लिए क्या आप ‘होटल‘ चाहते हैं

अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में आप की भागीदारी महत्वपूर्ण है। आप सभी का सहर्ष स्वागत है। आप इस अवसर पर अधिकाधिक संख्या में आए और अन्यों को इसके लिए प्रेरित करें । इस अवसर पर यदि आप ठहरने के लिए होटल में आवास सुविधा चाहते हैं तो संयोजक समिति द्वारा कुछ होटलों में सशुल्क आवास व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। सामान्य होटल करोल बाग क्षेत्र में मैट्रो के निकट, रोहिणी क्षेत्र में 2 स्टार ओयो रुम सम्मेलन स्थल से 2 किमी क्षेत्र में तथा 3 स्टार होटल सम्मेलन स्थल से 3-4 किमी की दूरी पर हैं। प्रत्येक होटल के एक कमरे में दो व्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था है अटैच बाथरूम । होटल शुल्क (सभी करों सहित) इस प्रकार है-
 
सामान्य होटल : 1500/- रुपये प्रति रात्रि दो व्यक्तियों के लिए
2 स्टार ओयो रुम : 2500/- रुपये प्रति रात्रि दो व्यक्तियों क लिए
3 स्टार (विद ब्रेक फास्ट) : 3500/- रुपये प्रति रात्रि दो व्यक्तियों के लिए
 
यदि आप कमरे में तीसरे बैड की व्यवस्था चाहते हैं अतिरिक्त शुल्क पर बैड उपलब्ध हो सकेंगे। उसके लिए आपको स्वयं होटल में बात कर लें। अनुमानित रूप से तीरे बैड के लिए सामान्य होटल में 300/-, 2स्टार में 500/- तथा 3 स्टार में 800/- रुपये में देय होंगे। अतिरिक्त बैड की ये दरें अनुमानित हैं। इसके लिए आप स्वयं अपने आबंटित होटल में पहुंचकर बात करें।
 
कमरे पूर्णतः वातानुकूलित और आवश्यक सुविधाओं से युक्त हैंं। यदि सुविधा का लाभ उठाना चाहते है तो देय राशि का बैंक ड्राफ्ट "दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा - महासम्मेलन-2018" के नाम बनाकर अपने नाम,पता एवं दूरभाष सहित पूर्ण विवरण पत्र द्वारा सम्मेलन कार्यालय को भेजें। - संयोजक, आवास समिति